Sunday, May 5th, 2024

राजभवन ने सौंपी अखिलेश पांडे को उज्जैन विश्वविद्यालय की कमान

भोपाल
राजभवन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बायोसाइंस विभाग के आचार्य डॉ. अखिलेश कुमार पांडे को विक्रम विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। वे चार साल तक विक्रम विवि को अपनी सेवाएं देंगे। इसके पहले डॉ. पांडे निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग में दो बार अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त रह चुके हैं।

करीब दो साल पहले राज्य सरकार का तखता पटल होने के कारण उन्होंने आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। द्वारा भाजपा सरकार आने के बाद उन्होंने विक्रम विवि में कुलपति नियुक्त करने के लिए आवेदन किए थे। उन्होंने सर्च कमेटी के साथ हुए साक्षात्कार में विवि का विकास करने के काफी आवश्सान देकर प्रभावित किया है। इसके चलते राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें कुलपति के योग्य उम्मीदवार ठहराते हुए नियुक्त किया है।

Source : mp education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

1 + 14 =

पाठको की राय